Saturday, August 8, 2009

The Namesake

'The Namesake' किसी के एक नाम को लेकर एक सोच , एक कहानी।
जो नाम किसी के लिए कभी बहोत अज़ीज़ होता है, और कभी किसी के जिंदगी की किताब में नाम से कहीं जादा एक पुरा का पुरा अध्याय होता है...
ये कहानी कुछ अर्थों में प्रेरक और मनोरंजक होने के साथ-साथ यथार्थवादी भी है। जिंदगी के अलग-अलग दौर , लोगों के रिश्ते-नातों और मुलाकातों में हालात के साथ आए बदलाव का सजीव चित्रण ।
हम कहते हैं की नाम में क्या रखा है... पर एक नाम किसी को बस बुलाने का जरिया ही नही होता, बल्कि किसी के लिए वो दो दिलों का लगाव होता है,आपसी प्यार होता है, कुछ खाश पलों की याद होता है।
ये कहानी एक भारतीय की अमरीकी जिंदगी और उसके जीवन के एक अहम घटना और उससे जुड़े एक नाम का पुरा ताना-बना है । कहानी में यूँ तो कहें तो एक ही प्रमुख पात्र है- 'गोगोल गांगुली ' उर्फ़ 'निखिल' , लेकिन ये तो बस के नाम की कशमकश है जो शुरू से आख़िर तक कहानी को एक दिशा देती है और एक आकर्षण बनाये रखती है।
अशोक और आशिमा गांगुली कहानी में भारतीय दम्पति हैं जो अमरीका में रहने आते हैं और अपने बेटे का नाम जल्दी में 'गोगोल' रखते हैं जो अशोक के चहेते russsian राईटर का नाम और अशोक की जिंदगी में आए एक turning point की याद होता है। मगर समय बीतते ये नाम अशोक के बेटे के लिए कोई मायने नही रखता और वो इससे बदल देता है। नाम बदले की चाहत और अपने वजूद को तलाशती उसकी जिंदगी के इर्द-गिर्द कहानी घुमती है। और इस बीच उसके अमरीकी जिंदगी की झलक मिलती है जहाँ sex, extra maritial affairs, independent living आदि आम होती हैं। अलग अलग मौकों पर उनका भारत भ्रमण और कुछ यादें हैं जो एक प्रवाशी भारतीय का अपने देश से लगाव दिखलाता है। अशोक कहानी में कुछ जादा नही बोलता और आशिमा भी जादा चुप ही होती है...जो और भी खामोश हो जाती है अशोक के heart attack और निधन के बाद।
एक पिता-पुत्र का प्रेम 'गोगोल' अपने पिता अशोक के जीते जी समझ तो पता है पर उनके गुजर जाने पे वो नाम जो उसके पिता ने कभी उसे दिया था और जिसे उसने बाद में एक 'भालो' नाम 'निखिल' से बदल दिया ,इक गहरी संवेदना अपने पीछे छोड़ जाती है।
मैंने इस किताब पे बनी फ़िल्म भी देखि है पहले, मगर इसको पढ़ कर इसके किरदारों और घटनाओं से जैसा जुडाव हुआ , जैसी समझ जगी वो फ़िल्म में थोडी कम थी।
इसके बाद 'झुम्पा लहरी' की बाकि दो किताबों को भी पढने की सोच रहा हूँ , इसलिए नही की उसने अभी कम ही किताबें लिखी हैं और अपना इक रिकॉर्ड बना लूँ उसकी सब किताबें पढ़ कर, बल्कि इस्सलिये की वो अच्छा और समीचीन भी लिखती हैं ।

No comments:

Post a Comment

http://www.google.co.in/transliterate/indic/